Surprise Me!

इंदौर में क्रूज का मजा! | Cruise 'Malwa Queen' at Regional Park, Indore

2019-09-20 1 Dailymotion

मध्यप्रदेश की औद्योगिक नगरी होने के साथ ही इंदौर में पर्यटक के आकर्षण के केंद्र भी बढ़ रहे हैं। किसी भी क्रूज का मजा लेने के लिए भारत के बड़े शहरों में जाना पड़ता था, लेकिन अब इंदौर के रीजनल पार्क में भी क्रूज का मजा लिया जा सकेगा। लहराती पानी की लहरों के बीच लोग क्रूज पर पार्टी कर सकेंगे। शानदार जश्न के साथ सवा करोड़ रुपए की लागत वाले मालवा क्वीन क्रूज रेस्टोरेंट का उद्‍घाटन लोकसभा अध्यक्ष और सांसद सुमित्रा महाजन ने किया। क्रूज के बारे में और अधिक जानने के लिए क्लिक करें http://hindi.webdunia.com/news-regional/BE-1140826052_1.htm